भाजपा ने 42 वर्ष की घोर तपस्या के बाद जीती जनता की विश्वास।

बेतिया/साठी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कुशल नेतृत्व व राष्ट्रीयता के बदौलत विगत 42 वर्षों में जनता का विश्वास हासिल करने में सफल रहा यही कारण है कि पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हुई है प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के नेतृत्व में जनसेवा का नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व में अपना परचम लहरा रहा है वे शुक्रवार को साठी B.Ed कॉलेज के समीप एस आर बी इंटरप्राइजेज के प्रांगण में पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बोल रहे थे कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडा को झंडा तोलन कर मनाया वही जिला अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहां की हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है आज से 42 वर्ष पहले पार्टी का न्यू रखने वाले पार्टी के तमाम संस्थापकों को हम तहे दिल से नमन करते हैं आज उन्हें के बताए हुए रास्ते पर चलकर पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सलमा खातून ,रौनक हुसैन, मोहम्मद मिस्टर, मोहम्मद मोइनुद्दीन, मोहम्मद शहीद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *