बेतिया/नौतन ।। प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पुर्वी नौतन मे मनरेगा के तहत प्रवासी मजदुरो को रोजगार मिलना शुरू हो गया है । रोजगार मिलने से प्रवासी मजदुरो के चैहरे पर खुशी की लहर है ।काम कर रहे बृजेश यादव,उपेन्द्र मांझी, अजीत मांझी , फगुनी मांझी , राजकिशोर राम, जगरनाथ राम,मोहन मांझी ,हिरा मांझी,सुखराज राम ने बताया कि पहले सभी लोग रोजगार के लिए दुसरे प्रदेश का चक्कर लगाते थे ।अब मनरेगा के तहत गांव मे ही काम मिलना शुरू हो गया है । सरकार की यह योजना काफी सराहनीय है । कार्य मुखिया कौशल्या देवी के निधि से वार्ड सदस्य मनान मियां और रोजगार सेवक के निगरानी मे कराया जा रहा है । वही इस सम्बन्ध मे पीओ कुमार चन्द्रशेखर ने बताया कि प्रवासी मजदुरो को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार व जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे मनरेगा के तहत बाध की भराई, पोइन की सफाई, पोखर की खुदाई सहित फेबर ब्लॉक का कार्य शुरू कराया गया है ताकि प्रवासी मजदूरो को रोजगार मिलता रहे ।।