मैनाटांड। बुधवार के दिन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्राम पंचायत राज इनरवा के प्राथमिक उर्दू विद्यालय इनारवा बाजार में स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत ने की। जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक अवनीश राय एवं सभी 13 वार्डो के वार्ड सदस्य तथा इनरवा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरी भी उपस्थित थे। मुखिया रामदेव भगत ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभा से चयनित स्वच्छता कर्मीयो का चयन किया गया था जिनके साथ आज बैठक कर उन्हें उनके कामों को बताया गया। वही प्रखंड समन्वयक अवनीश राय ने ने बताया कि कार्य को किस प्रकार से करना है तथा सूखा एवं गीला कचरा के विषय में स्वच्छता कर्मियों को जानकारी दी गई। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरी ने बताया कि पंचायत में जिला से राशि उपलब्ध करा दी गई है। बहुत जल्द पंचायत में घर-घर से कचरा का उठाव किया जाएगा। वही मौके पर सभी वार्ड सदस्य रईस अहमद, ओम प्रकाश शर्मा, मुन्ना राम, कासिम मियां, अशरफ अली, अजय कुमार, कृष्णा यादव, पारस राम, जफरुल मियां एवं सभी स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।