बेतिया/लौरिया | सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही,एक साधारण परिवार का लड़का जो लौरिया प्रखंड के धोबनी पंचायत के मलाही टोला निवासी है, रिशु कुमार के मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉप करने पर अभाविप के चंपारण विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने मेडल देकर सम्मानित किया। इधर रिशु कुमार मैट्रिक परीक्षा में 451अंक प्राप्त कर साहू जैन विद्यालय सहित पूरे प्रखंड के नाम गौरवान्वित किया है। इधर रिशु कुमार ने बताया कि आगे की पढ़ाई पूरी कर आईआईटीएन इंजीनियर बनना चाहता हूं। वही अभाविप के चंपारण विभाग के संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि बिद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हित मे काम करता है। और प्रतिभवान छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने में मदद करता है। अभाविप समय समय पर प्रतियोगिता कराकर छात्र व छात्राओ को सम्मानित भी करता है। इसी कड़ी में मलाही टोला निवासी रिशु कुमार जो एक अत्यंत साधारण परिवार का छात्र है,जो काफी संघर्ष करके मैट्रिक परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपने गांव सहित प्रखंड का मान बढ़ाया है। विद्यार्थी परिषद उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है। मौके पर मदन साह, बीरू तिवारी, राजन कुमार, अजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।।।