बेतिया/नौतन ।। थाना क्षेत्र के एक गांव मे शौच करने गयी एक नाबालिग का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश मे आया है । इस बावत नाबालिग के पिता ने थाने मे आवदेन देकर तधवानंद पुर के भोला प्रसाद व अन्य को नामजद बनाते हुए पुलिस को बताया कि बीते 3 अप्रैल की संध्या उनकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए खेत मे गई थी। उसी क्रम मे पुर्व से घात लगाए नामजद आरोपीयो ने नशा सुंघा कर उनकी नबालिंग पुत्री का अपहरण कर लिया है । थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदन के आलोक मे पुलिस कांड अंकित कर नाबालिग की बरामदगी व आरोपीयो के गिरफ्तारी हेतू सघन छापामारी अभियान चला रही है ।