बेतिया/नौतन। डायमंड स्कूल के प्रांगण में सोमवार को एनडीए के सहयोगी दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने की। तो वही मंच का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शिवाजी प्रसाद कुशवाहा ने किया। इस दौरान आगामी 04 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव मे एनडीए प्रत्याशी राजेश राम की जीत को लेकर रणनीति तैयार हुयी । बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधान परिषद प्रत्याशी राजेश राम ने कहा कि आप सबों के सहयोग से एक बार फिर राजग की जीत होगी। बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पन्नालाल साह किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीरजकुमार बबलू,प्रखण्ड प्रमुख कृष्णदेव चौधरी, उपप्रमुख राकेश कुमार वर्मा, हृदयानंद सिंह, रामरतन चौधरी, नंदकिशोर कुशवाहा, मुन्नीलाल पासवान, राजकिशोर ठाकुर, मोतीलाल राम, अजय यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।