विधायक रश्मि वर्मा ने टूटे हुए बाध को निर्माण कराने के लिए जल संसाधन विभाग को दिये निर्देश।

बेतिया/साठी। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुंडलपुर गांव में किसान के समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक रश्मि वर्मा ने कुंडलपुर गांव पहुँची तथा टूटे हुए नहर के बांध का निरीक्षण करते हुए हजारों किसान के समस्याओं से अवगत होने के बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों से टेलीफोन के माध्यम से तुरंत बात किया और टूटे हुए बाध से किसानो के लगभग हजारे एकड़ हो रहे फसल बर्बाद को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बांध बनवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी किसान या मजदूर अपनी समस्याओं के लेकर मुझे मोबाइल के माध्यम या मिलकर या किसी भी माध्यम से अपने समस्या को मुझे पहुंचा सकते हैं और उसके निपटारा करने के लिए मैं तैयार हूं आपको बता दें कि विधायक रश्मि वर्मा ने कुंडलपुर गांव किसान के समस्याओं को लेकर पहुंची थी वहां पहले से नहर के टूटे हुए बाध से किसान के लगभग हजारों एकड़ भूमि फसल से वंचित रह जाती है तथा किसान आह मार के रह जाते हैं विधायक के ऑन द स्पॉट करवाई पर स्थानीय किसान में खुशी की लहर जाग उठी वही मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनुज पाठक सुरेंद्र बारी युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजीत जायसवाल अनुप्राश शांडिल्य सतीश कुमार धनोज ठाकुर सोनू कुमार अमित कुशवाहा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *