बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में भूमि विवाद को ले हुई मारपीट की घटना में एक महिला के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में जख्मी महिला के फर्द बयान पर उसी के पड़ोसी चार लोगों पर प्राथमिकी संख्या 130/2022 दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक विगत 11 मार्च की सुबह उक्त गांव निवासी रंभा देवी अपने घर पर थी । तभी उसका भसुर राम नारायण दास पूर्व के भूमि विवाद को लेकर आक्रोशित हो गाली गलौज करने लगा । मना करने पर वह और उसका पुत्र दीपक दास,पुत्री बबली कुमारी व पत्नी मालती देवी ने मारपीट कर जख्मी किये।साथ में घर में घुसकर पांच हजार रुपये व आभूषण उठा ले गए। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कारवाई की जाएगी।