बेतिया/साठी। साठी राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित नाइट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट के कमेटी व खिलाड़ियों का बतौर मुख्य अतिथि किया प्रोत्साहित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शह मणिपुर के संगठन प्रभारी प्रतीक एडमिन शर्मा ने कहा कि खेल प्रतिद्वंदिता का प्रतीक है एक दूसरे को हराने के लिए खेल के मैदान में दोनों टीम जोर आजमाइश करती है लेकिन प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद दोनों टीमों का आपसी मेल मिलाप सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्द की संदेश समाज को देता है वे सोमवार को साठी जानकी मंदिर परिसर में आयोजित नाइट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे श्री शर्मा ने साठी और बरवा कला के बीच टॉस उछाल कर मैच का शुभारंभ किया टॉस जीतकर बरवा कला की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए साठी की टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट पर महज 43 रन बना सकी जवाब में उतरी बरवा कला की टीम ने 3 विकेट खोकर मैच को जीत लिया मैच के अंपायर मोहम्मद नफीस और मोहम्मद अमजद रहे वही अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी समाज में खेल के प्रति थी एकता दिखाने में अहम भूमिका निभाती रही है तथा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मैनुद्दीन आलम एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता अमन मिश्रा बताया कि साठी वीर की धरती है तथा खेल एवं समाज के प्रति अच्छे कार्य को लेकर साठी जाना जाता है पास में स्कोरर सुधीर कुमार तथा कॉमेंटेटर शिक्षक संदीप कुमार दुबे थे मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मैनुद्दीन आलम उपाध्यक्ष पतिराम जिला महामंत्री इरफान अंसारी एलेक्स लाजरस जिला लाइब्रेरी प्रकोष्ठ के संयोजक अक्षय राज सिंह साठी मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा पवन वर्मा रौनक हुसैन अनवर हुसैन सद्दाम हुसैन साठी मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद मैनुद्दीन