सेव द चिल्ड्रन कार्यक्रम में 426 लाभुकों को खाद्य सामग्री कीट का किया गया वितरण।

बेतिया/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के सिसवा वसंतपुर गांव में सोमवार को बिहार फ्लड रिस्पॉन्स 2021 सपोर्टेड बाई एस सी कोरिया के सौजन्य से सेव द चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत सलहा बरियरवा पंचायत के बाढ़ प्रभावित 426 लाभुकों के बीच 50 किलोग्राम के खाद्य सामग्री कीट का वितरण किया गया। इस अवसर पर सलहा बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा,वार्ड सदस्य उषा देवी,विनोद यादव, महंथ पासवान,बालकुंवर राम उपस्थित रहे। वितरण का प्रारंभ मुखिया श्री वर्मा के साथ समाज सेवी,दिनेश प्रसाद,हरिशंकर पांडेय,नजीर आलम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस बाबत सेव द चिल्ड्रेन के कार्यकर्ता गिरींद्र मोहन ठाकुर व विंध्यवासिनी प्रसाद ने बताया कि बाढ़ प्रभावित बच्चों व महिलाओं के विकास हेतु उनके पोषण ,शिक्षा,स्वास्थ्य व अधिकारों के सुरक्षा पर भी संस्था कार्य करती है।आपदा को ले ग्रामीणों को जागरूक करने का भी कार्य करती है। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बाढ़ प्रभावित बगहा एक प्रखंड के सलहा बरियरवा पंचायत के पांच गांव क्रमशः झारमहुइ,तमकुही,सलहा, मुड़ला व तमकुही तथा रामनगर प्रखंड के चार गांव क्रमशः शेरहवा,खरहिया टोला, बहुअरी व इनार बरवा गांव के कुल 1432 बाढ़ प्रभावित गरीब परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। वितरण सामग्री में चावल, आटा,चना,अरहर दाल,नमक,हल्दी पाउडर,सब्जी मशाला,सरसों तेल,चीनी व चाय पत्ती का एक बड़ा कीट दिया जा रहा है। वही राहत सामग्री प्राप्तकर गरीब महिला व बच्चे ढेरों दुआएं दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *