बेतिया/चौतरवा। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को आगामी होली व सबेबरात पर्व को ले शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्र ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह शुभ का संकेत है कि एक ही दिन हिंदुओं का होली व मुसलमान भाइयों का सबेबरात त्योहार है। दोनों त्योहारों को आपसी मेल मिलाप व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाएं। इस अवसर पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। साथ ही ऐसी कोई हरकत नहीं करें जिससे दूसरे समुदाय या फिर किसी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचे।उन्होंने क्रमशः बैठक में उपस्थित सभी लोगों का परिचय व क्षेत्र की समस्या के बारे में जानकारी ली। अंत में सिसवा वसंतपुर व बसवरिया पंचायत पर विशेष नजर रखने के लिए थानाध्यक्ष सुरेश यादव को निर्देश दिया। वही बीडीओ बगहा एक ने कहा कि दोनों संप्रदाय के लोग शांतिपूर्ण माहौल में अपने अपने त्योहार परंपरागत ढंग से मनाए । कभी भी ओछी हरकतों से बचें ।क्योंकि यही हरकत परेशानी का कारण बनता है।इस अवसर पर बसवरिया के मुखिया रौशन कुमार तिवारी, पतिलार के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र,लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही,सिसवा वसंतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि झुनझुन जायसवाल, पतिलार पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव, मझौवा पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि बबलू कुमार मिश्र, गुडलक राव,इमरान,मुस्ताक,अमजद,हरेंद्र यादव,नन्हे राव,संतोष राव,सभी थानाकर्मी मौजूद रहे।