बेतिया/गौनाहा। शराब पीकर मझरिया पेट्रोल पंप पर झगड़ा व हंगामा करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को देर शाम बाइक पर सवार दो युवक मझरिया प्रेम नारायण यादव के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गये। दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे।शराब के नशे में दोनों एक दूसरे बाइक सवार व पंप के नोजल मैन से उलझ कर झगड़ा करने लगे।स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना गौनाहा थाने को दी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नरकटियागंज पुरानी बाजार के आनंद कुमार व राजन कुमार के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।