बेतिया/गौनाहा। शादी की नीयत से एक नाबालिक लड़की के अपहरण कांड का आरोपी नीतीश कुमार शनिवार को सुबह चौकीदार को थाना में चकमा देकर फरार हो गया। काफी मशक्कत के बाद गौनाहा पुलिस ने उसे उसके गांव हरपुर-पीपरा से गिरफ्तार कर ली।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चौकीदार द्वारा उसे थाना परिसर स्थित शौचालय में शौच कराने ले जाया गया था। जहां वह चौकीदार को चकमा देकर हाथ से हथकड़ी निकालकर पानी पार करते हुए दक्षिण दिशा में भाग गया। कैदी के भागने की खबर से पूरे थाने में हड़कंप मच गई।पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए उसकी तलाश जारी कर दी। पुलिस की पहल से उसे तीन घण्टे में पीपरा गांव से गिरफ्तार कर पुनः गौनाहा थाना लाया गया, जहां से उसे कोरोना जांच के बाद बेतिया जेल भेज दिया गया। उक्त कैदी को सुबह थाना से फरार होने की घटना गौनाहा बाजार सहित अगल-बगल के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विदित हो कि हरपुर-पीपरा गांव निवासी नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ नाबालिक लड़की का अपहरण मंगलवार की रात्रि में कर लिया था। गौनाहा पुलिस ने दोनों को भंगहां थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात्रि में गिरफ्तार कर गौनाहा थाना लायी थी। शुक्रवार को लड़की को मेडिकल जांच एवम 164 के ब्यान के लिए बेतिया भेजा गया था। इधर उक्त युवक शनिवार की सुबह थाना से फरार हो गया, जिसे पुलिस द्वारा दुबारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। इधर गौनाहा थानाध्यक्ष व पुलिस कैदी को थाना से फरार होने की घटना को गलत बता रहे है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैदी को सुबह करीब 6:30 बजे थाना परिसर से भागते हुए देखा गया था।