बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा किया गया। एस डी एम दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि थाना में जनता दरबार लगाने से आसानी व कम खर्च में बिना परेशानी के मामलों का निपटारा हो जाता है।जिससे आर्थिक ह्रास भी नहीं होता है।इस दौरान मेहरू ने व सीमा देवी,नथुनी सोनार व सीमा देवी, भरत दास व श्री किशन सिंह तथा चंद्रभूषण सिंह व कलावती देवी के बीच के मामला का निपटारा किया गया।वही एक अन्य मामला की सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर की गई। मौके पर एस डी पी ओ कैलाश प्रसाद,कृषि पदाधिकारी कृष्ण नंदन सिंह,चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता,राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा,मनीष कुमार व थाना का मुंशी बिरजू पासवान उपस्थित रहे।