बेतिया/बगहा। एन एच 727 मुख्य मार्ग में मंगलवार को चौतरवा थाना के सामने सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।जिसमें विभिन्न वाहनों से बीस हजार रुपये वसूला गया। इस बाबत थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि स्थानीय थाना के सामने एस आई भेष नारायण सिंह व भरत कुमार के साथ सशस्त्र बल के साथ वाहन जांच किया गया। वाहनों में सीटबेल्ट,ड्राइविंग लाइसेन्स, इंश्योरेंस के अतिरिक्त प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच की गई।गाडियों के डिक्की का भी सघन जांच किया गया।कारण कि पिछले दिनों डिक्की में भी शराब व अन्य मादक पदार्थ भी पकड़े गए हैं।वही सघन वाहन जांच करते पुलिस को देखकर दर्जनों गाड़ी चालक अपने वाहन मोड़कर वापस जा रहे थे।