बेतिया/गौनाहा। लक्षनौता पंचायत के पंचायत भवन में जीपीडीपी योजना के तहत आयोजित आमसभा में पंचायत के विभिन्न विकास योजनाओं पर विचार पूर्वक चर्चा की गई। आम सभा बैठक की अध्यक्षता मुखिया तफरूल हयात ने किया। पंचायत सचिव कृष्णा राम ने आम सभा को संबोधित करते हुए सभी वार्ड सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रत्येक वार्ड में सभा का आयोजन कर प्रमुखता के आधार पर योजनाओं का चयन कर सूचीवद्ध करें। ताकि राशि उपलब्ध होते ही उन योजनाओं को कार्य रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कुआं मरम्ती, नाली निर्माण, पेवर ब्लॉक से सड़क निर्माण, मुर्गी पालन, सूअर पालन, बकरी सेड, पशु शेड, वृक्षारोपण, सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, आंगनबाडी भवन का निर्माण कार्य को विशेष रुप से प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।आम सभा में भाग लेने वालों में कार्यपालक सहायक,बिकास मित्र,रोजगार सेवक शत्रुधन कुमार,उप मुखिया पुनीता देवी,वार्ड सदस्य अशोक ठाकुर के साथ अन्य शामिल रहे।