शांतिपूर्ण माहौल में हुआ विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव सम्पन्न। प्रतिमा देवी बनी सचिव।

बेतिया/बगहा। चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौतरवा में शुक्रवार को प्रशासन की देख रेख में शान्ति पूर्ण माहौल में विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ।इसके पूर्व एक बार भारी हो हल्ला के कारण शिक्षा समिति का चुनाव स्थगित करना पड़ा था।सबसे पहले प्रधानाध्यापक सह संकुल व्यवस्थापक ललन प्रसाद ने शिक्षा समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।फिर अभिभावकों से निवेदन किया कि शांतिपूर्ण ढंग से पहले सदस्यों का चुनाव कर लें। फिर वे सदस्य आपस में सचिव का चुनाव कर लें।इस दौरान चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने उपस्थित लोगों से अपील की कि आपस में मिलजुलकर शिक्षा समिति का चुनाव कार्य पूरा कराएं। 15 सदस्यीय समिति के सचिव प्रतिमा देवी को चुना गया।अन्य सदस्य विद्यावती देवी,गौदा देवी,मंजू देवी, दुर्गा देवी ,सीता देवी,गीता देवी,सहायक शिक्षक अजय कुमार का चुनाव किया गया।अंत में प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न होने पर सभी अभिभावकों व ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *