बेतिया/मैनाटांड़। इनरवा थाना क्षेत्र के सेनुअरिया गांव के पास रांंगी नदी से अवैध बालू खनन करने के मामले में संलिप्त 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि सेनुअरीया गांव के सकलदेव यादव,शर्मा यादव,शिव यादव,मुरारी यादव,रामबली यादव,बनवारी यादव सिपाही यादव,हवलदार यादव एवं जमदार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि विगत 2 दिन पुर्व रांगी नदी से चोरी-छिपे अवैध बालू खनन करने के मामले में पुलिस ने बालू लदा दो ट्रॉली को जब्त किया था।