बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के सेमरा थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व हुई कटकुईया नारायणपुर चौक पर चार बाईक पर सवार 8 अपराधियों द्वारा 10 जनवरी को दो सीएसपी संचालक से 11, 0, 7000 रूपया लूट का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने छ: अपराधी को गिरफ्तार कर लीया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रामनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्यनारायण राम ने बगहा नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सेमरा थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को दो सीएसपी संचालक से कटकुईया नारायणपुर चौक से धकधईया के आगे हरहा पुल के पास चार बाईक पर सवार 8 अपराधी द्वारा सीएसपी संचालक जावेद अख्तर व गुलशन कुमार सिंह से 1107000 – ग्यारह लाख सात हजार रुपए की लुट की थी। कांड का उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने रामनगर डीएसपी सत्यनारायण राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें एसएचओ बगहा, सेमरा, पटखौली, नौरंगिया, लौकरिया सहित ब्रज टीम प्रभारी भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दिपू कुमार राम, साकिन बरियरवा थाना चिऊटाहा, अमित शर्मा साकिन कडिया थाना लौरिया, निखिल कुमार मिश्र साकिन केहूनिया बड़वा टोला थाना शिकारपुर, अनुज कुमार चौबे साकिन रोआरी थाना शिकारपुर, शिवकुमार साह साकिन लक्ष्मीपुर थाना सिकटा, सनी आलम साकिन मिश्र टोला थाना सिकटा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिवकुमार साह व सनी आलम पर सिकटा थाना में भी मामले दर्ज हैं।