कायस्थ विश्व महासम्मेलन की सफलता के लिए विभिन्न क्षेत्रों से कायस्थ समाज के लोग दिल्ली रवाना।

 

बेतिया/बगहा। दिल्ली के तालकटोरा मैदान में 19 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल कायस्थ विश्व महासम्मेलन की सफलता के लिए बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कायस्थ समाज के लोगों ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली प्रस्थान कर लिया है।इस विषय में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस महासभा के प्रदेश सचिव जयप्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि ग्लोबल कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू की राष्ट्रीय सचिव सह जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के आवाह्न पर बेतिया, रामनगर, बगहा चौतरवा तथा गंडक पार के कायस्थ समाज के लोगों ने गुरुवार की शाम को ही क्षेत्र से अलग-अलग संसाधनों द्वारा दिल्ली तालकटोरा के लिए रवाना हो गए हैं।श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में विश्व के विभिन्न देशों से कायस्थ समाज के दिग्गज इस आयोजन में अपना अहम योगदान देंगे।उन्होंने यह भी कहा कि 19 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपनी सत्ता की शिखर पर बैठे लोगों को अपनी ताकत का एहसास दिलाने के लिए कायस्थ समाज अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करेगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज अपने गौरवशाली इतिहास को तभी कायम रख सकते हैं जब सभी एकजुट होंगे।उन्होंने कहा कि देश और विदेश से लाखों की संख्या में कायस्थ समाज अपनी एकजुटता और ताकत का एहसास दिलाने के लिए 19 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में महासम्मेलन में अपनी हुंकार भरने का काम करेंगे,जिससे कायस्थ समाज को भूल चुके सत्ताधारीयों को मुहतोड़ जवाब दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *