बेतिया/मैनाटांड़। शराब तस्करी पर अंकुश लगाने व असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर मानपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक थाना अंतर्गत पुरैनिया गांव में की गई। बैठक में मुख्य रूप से शराब तस्करी को रोकने व शराबबंदी कानून को अधिक प्रभावी बनाने के के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई। इस दौरान मानपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने थाना क्षेत्र के लोगों से सजग रहने की अपील की। किसी भी सूरत में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष समेत थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व एक्स प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।