बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार को प्रखंड के दर्जा देने की मांग उठने लगी है। बुधवार को पतिलार में मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुंमार मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों गण्यमान लोगों न एक स्व हस्ताक्षरित आवेदन एस डीएम दीपक कुमार मिश्र को सौंपा। आवेदन में कहा गया है कि वर्तमान समय में पतिलार में सभी संसाधन मौजूद है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पतिलार में दो बार आ चुके हैं।मुख्यमंत्री ने भी तब कहा था कि पतिलार ऐसा जगह है, जो भविष्य में तेजी से विकास करने वाला है। फिर पतिलार के बीच से निकलने वाली सड़क देश के दर्जनों राज्यों में जाती है। एस डीएम ने आवेदन को स्वीकार करते कहा कि आनेवाले समय में इसपर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण अशोक राव, संदीप मिश्र, सिकंदर साह, रविन्द्र यादव, सुभाष चंद्र शुक्ल, आदित्य तिवारी, बबलू साह, संतोष यादव, समेत दर्जनों गांयम्मान रहे।