बेतिया/बगहा। बगहा एस डीएम दीपक कुमार मिश्र ने बुधवार को पतिलार के हेल्थ व वेलनेस सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में कोविड-19 के दूसरा डोज लेने वाले 20 चयनित लाभुकों को पुरस्कृत किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन सभी लाभुकों को लक्की ड्रा के तहत सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिए हैं, वे भी अतिशीघ्र ले लें। जिससे लक्की ड्रा में उनका भी नाम चल जाए। कहा कि दूसरा डोज के लाभुक ड्यू डेट से एक सप्ताह के भीतर टीकाकरण कराते हैं तो वे भी लक्की ड्रा के योग्य हो जाएंगे।बताया कि लक्की विनर्स का ड्रा जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन के माध्यम से ऑन लाइन कराया जाता है। फिर प्रखंड स्तर पर बुलाकर पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर बीडीओ बगहा एक कुमार प्रशांत, चिकित्सा पदाधिकारी एस एन महतो, केयर इंडिया के डॉक्टर मोनिका सिंह, पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र, धनंजय कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी, अमित कुमार द्विवेदी, सिद्धेश्वर नाथ त्रिपाठी, शशि वर्मा, विकास वर्मा समेत सभी चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।