बेतिया/बगहा। एन एच 727 मुख्य मार्ग में परसौनी चौक गोलम्बर अब ऑटो व अन्य निजी वाहनों का स्टैंड का रूप धारण करता जा रहा है।बता दें कि उक्त चौक पर लोगों को परेशांनी व जाम नहीं लगे इस लिए गोलम्बर का निर्माण कराया गया था। तब एन एच 727 से जाने वाले विभिन्न वाहनों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं थी। परंतु अब दिन-ब-दिन जाम बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं अब गोलम्बर पर सब्जी विक्रेताओं की दुकानें सजने लगी है।जिससे मुख्य सड़क पर भी भीड़ जमा होने लगी है।ऐसे में कभी भी भयंकर दुर्घटना घट सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोक-टोक लगाना तो प्रशासन का काम है। फिर स्थानीय लोग विवाद क्यों उत्पन्न करें।साथ ही कई लोगों ने बताया कि रोक-टोक करने पर बात बिगड़ सकती है।फिर मारपीट मि संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।सो लोगों ने प्रशासन का ध्यान उक्त समस्या की ओर आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।