बेतिया/बगहा। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव बगहा अनुमंडल के चार प्रखंडों क्रमशः ठकरहा, भितहा, मधुबनी और पिपरासी में राविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो जाने के बाद सोमवार को पूरे दिन समर्थकों के बीच हार जीत का चर्चा गरमागरम जारी रही।अंततः सब मंगलवार के मतगणना पर चुप हुए। वास्तविकता भी यही जैकी किसकी होगी हार व किसके गले में पड़ेगी हार ये तो मंगलवार को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि पहली बार पूरे जोशो खरोश के साथ दियारा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान किए थे।जिसमें लगभग 72 फीसदी मतदान किया था।