बेतिया/बगहा। बगहा एसपी के दिशा निर्देश में शराब तथा उसके कारोबारियों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर गुरुवार की संध्या भितहा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दो अलग-अलग शराब के मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को बंटी बबली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।भितहा थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने थाना क्षेत्र के रूपहि टांड़ में छापेमारी के दौरान जांच किया जिसमें रूपहि टांड़ निवासी मनीर आलम पिता रसिक मियां के बाइक की डिग्गी से बंटी बबली नामक 1 लीटर 400 एमएल शराब बरामद किया गया, जिसको लेकर बाइक के साथ मनीर आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।तथा बिहार मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 190/21 दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।गिरफ्तार मनीर आलम की भाभी रूपहि टांड़ से वार्ड सदस्य की चुनाव लड़ रही हैं जिसका यह प्रतिनिधित्व कर रहा था। वही दूसरी ओर रूपहि टांड़ से ही एक लीटर बंटी बबली नामक शराब के साथ अमर गुप्ता पिता स्व0इन्द्रासन गुप्ता तथा धीरज पटेल पिता उमेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया की मामले में कांड संख्या 191/21 दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।उन्होंने कहा कि शराब तथा उसके कारोबारियों सहित शराबियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।