पश्चिम चंपारण कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय का हुआ निधन।

बेतिया। कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश पांडे जी का निधन सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान फोर्टीज अस्पताल में हार्ट अटैक से हो गई। मौत की खबर से चंपारण के उनके सगे संबंधियों सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर पड़ी। बता दें कि स्वर्गीय राकेश पांडे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजाराम पांडे एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्विनी कुमार मिश्र के दमाद हैं। सुरभि राकेश पांडे के दो पुत्र है। बड़ा बेटा समीर पांडे अमेरिका में गूगल मे वरिष्ठ इंजीनियर है दूसरा बेटा राहुल पांडे दिल्ली के सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट है। मौत की खबर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नित्यानंद शुक्ला की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी भारत भूषण दुबे, नित्यानंद शुक्ला, सतीश कुमार मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुशील कुमार मिश्रा, संतोष पांडे अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली, अमित पांडे, शैलेश पांडे सिकंदर यादव, राहुल कुमार, समीर पांडे बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस नेत्री सुधा मिश्रा ,सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *