बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के भितहा थाना क्षेत्र के ग्राम मलाही टोला में गुरुवार कि रात्री एक 60 वर्षीय व्यक्ति की काटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।मृतक की पहचान हरि डोम उम्र 60 वर्ष पिता स्व0लक्ष्मी डोम ग्राम खैरवा थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर यू0पी0 के रूप में हुई है।वही घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भितहा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि हत्या को लेकर मृतक के भाई किशोर डोम द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया है जिसकी पहचान नन्हकू डोम पिता रामायण डोम ग्राम चाफ दुबौली थाना विशुनपुरा यू0पी0 के रूप में की गई है। जो अभी फरार है।इस घटना को लेकर भितहा थाना कांड संख्या 192/21दर्ज की गई है।मृतक के भाई द्वारा दिये आवेदन में बताया गया है कि हत्यारा नन्हकू डोम तथा उसकी पत्नी मिना देवी के साथ मृतक हरि डोम सभी भितहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव में एक श्राद्ध कर्म में खाने आये हुए थे।किन्तु हत्यारा नन्हकू डोम को इस बात की शंका थी कि उसकी पत्नी मिना देवी का मृतक हरि डोम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसको लेकर नन्हकू डोम ने हरी डोम को काट डाला और उसकी निर्मम हत्या कर दिया और शव को गन्ने की खेत में फेंक दिया और फरार हो गया।वही पुलिस ने शव को मलाही टोला गांव के एक गन्ने की खेत से बरामद किया है तथा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।