रतवल से मनुआपुल सड़क निर्माण कार्य 25 दिसम्बर से शुरू होने के आसार।

Breaking news.

बेतिया। लौरिया विधायक विनय बिहारी ने अपने फेसबुक पर गुरुवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि रतवल मनुआपुल सड़क निर्माण कार्य को लेकर बिहार सरकार के प्रधान सचिव अमृत प्रतेय से बातचीत हुई है,जिसमें तय हुआ है कि कोर्ट में चल रहे सड़क निर्माण मामले को सुलझाते हुए,सोमवार को होने वाले कोर्ट की सुनवाई में संवेदक से एक सुलहनामा डलवाकर 25 दिसम्बर से पुराने संवेदक से ही एक बार इस सड़क निर्माण कार्य को पुनःशुरू कराने का भरोसा दिलाया है।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 25 दिसम्बर से रतवल मनुआपुल सड़क निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो वे आमरण अनशन शुरू करेंगे।बता दें कि रतवल से नवलपुर के रास्ते बेतिया मनुआपुल तक करीब 42 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य लौरिया विधायक विनय बिहारी के आंदोलन के बदौलत ही शुरू कराया था।ज्ञात हो कि जब 2013 में धनहा गौतम सेतु के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच पर सम्बोधित कर रहे विनय बिहारी ने इस सड़क निर्माण की मांग किया था जिसे मौजूद सैकड़ों लोगों ने उनका पुरजोर समर्थन किया था।जिसको लेकर सीएम ने रतवल से मनुआपुल सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की थी।किन्तु निर्माण में देरी के कारण विभागीय कार्यवाही के बाद मामला कोर्ट पहुंचा और सड़क निर्माण कार्य स्थगित हो गया।तब से लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है किंतु विनय बिहारी के प्रयास से एक बार फिर से इस सड़क निर्माण कार्य पर छाये संकट के काले बादल हटने के आसार नजर आने लगे हैं। विनय बिहारी ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान सड़क निर्माण कार्य में बिलंब हुआ था।वही रतवल मनुआपुल सड़क निर्माण को लेकर विनय बिहारी द्वारा फेसबुक पर जारी किये गए वीडियो से लोगों में अब थोड़ी खुशी पनपने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *