बेतिया। बेतिया लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 पर पराऊ टोला पंप के समीप दो बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है।जिसमें चार युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है।जिसमें एक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी राज कपूर सिंह का पुत्र मिस्टर उर्फ शशि के रूप में की गई है। वहीं अन्य लोगों की पहचान तुरहा पट्टी निवासी हवलदार मिया और सोनू मिया और सोहराब आलम के रूप में हुई है।घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है।पुलिस शव कोअपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार राज कपूर सिंह का पुत्र लौरिया से बेतिया जा रहे थे,वही बेतिया से आ रहे हैं बाइक सवार तीन व्यक्तियों की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। प्रत्यक्ष दर्शकों का कहनाहै कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार4 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई।चारों मृतक निम्न हैं। 1.हवलदार मिया, उम्र18 वर्ष पिता सुलतान मिया2.सोनू मिया उम्र18 वर्ष पिता मोहम्मद शौकत 3. सोहराबआलम उम्र18वर्ष पिता रफीक आलम, 4.शशि कुमार सिंह उम्र30वर्ष पिता राजकपूर सिंह।