बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार बाजार में सोमवार की दोपहर 2 बजे दिन में एक किराना दुकानदार से जबरन वसूली का रसीद काटने के विवाद में दुकानदार ने दो लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।दरअसल पूरा मामला है पतिलार बाजार की जहां पतिलार के ही साधु यादव और बिपिन साह ने किराना दुकानदार संतोष कुमार के दुकान पर गए और किसी वसूली के जबरन रसीद काटने का दबाव बनाने लगे जिसका दुकानदार ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।जिसको लेकर दुकानदार संतोस कुमार ने चौतरवा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के आलोक में पीड़ित दुकानदार ने मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी के साथ दुकान के गल्ले में रखे बिस हजार रुपये नगद लूट लेने का आरोप लगाया है।वही इस मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ तथा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।