शहर में हृदय रोगियों का इलाज हुआआसान ,जांच शिविर का हुआआयोजन।

बेतिया। बेतिया नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक स्थित शारदा मेटरनिटी एंड कार्डियक केयर सेंटर का की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन,सिविल सर्जन बेतिया,डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने किया।इस जांच शिविर में 50मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गयाऔर इनका इलाज भी किया गया।रोगियों के लिए जांच और दवा में विशेष छूट दी गई।इस शारदा मेटरनिटी एंड कार्डिकेयर जांच शिविर के आयोजन होने से सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसी व्यवस्था हो जाने से हृदय रोगियों के लिएआसानी होगी इसपर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।शहर में इस तरह के कार्डियोलॉजी सेंटर खुलना चाहिए ताकि हृदय रोगियों को शहर से बाहर कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़े साथ ही कम खर्च में आसानी से इलाज हो सके।सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने आगे बताया कि हृदय रोग विशेषज,एम्स ऋषिकेश व कई बड़े अस्पतालों में काम करके जो अनुभव प्राप्त किया है उसअनुभव को इस बेतिया शहर के हृदय रोगियों के बीच काम करके अपनेअनुभव का इस्तेमाल करेंगे।हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि वे प्रत्येक शनिवार को मरीज का ₹50 रजिस्ट्रेशन शुल्क को लेकर मरीजों का इलाज करेंगे साथ में दवा और जांच में विशेष छूट दी जाएगी। इसअवसर पर,डॉ शिखा पांडे समाजसेवी नीरज कुमार पांडे रंजन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *