ऐतिहासिक सुगौलीसंधि की 206वी वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बेतिया। सत्याग्रह भवन में,ऐतिहासिक सुगौली संधिअनुमोदन की206 वी वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें1814 से1815 तक लगभग 2 वर्षों तक भारत नेपाल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों एवं नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुएअपने प्राणों की आहुति दी।इस अवसर पर डॉ0 एजाज अहमद डॉ सुरेश कुमारअग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिनआज से 206वर्ष पूर्व भारत नेपाल के बीच2वर्षों के संघर्ष के बाद चंपारण के सुगौली में ऐतिहासिक सुगौली संधि पर नेपाल की ओर से राजगुरु, गजराज मिश्र एवं भारत की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल पैरिस ब्रेडश ने ऐतिहासिक सुगौली संधि पत्र पर 2 दिसंबर1815 को हस्ताक्षर किए थे।सुगौली संधि ने हजारों सालों से भारत एवं नेपाल के बीच चले आ रहे संबंधों को और भी मजबूती प्रदान की।इस अवसर पर डॉ एजाजअहमद डॉ सुरेश कुमारअग्रवाल डॉ शाहनवाज अली अमित कुमार लोहिया अजहर सिराज एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा किभारत नेपाल संबंधों कोऔर भी मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *