डॉ हिमांशु शेखर के क्लीनिक का हुआ भव्य एवन रंगारंग उद्घाटन।

बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के एमजेके हॉस्पिटल के सटे मित्रा चौक के पास डॉ हिमांशु शेखर के क्लीनिक का भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन,डॉ एनएन शाही,ह्रदय रोग विशेषज्ञ सह राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सदस्य ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर शहर के सभी चिकित्सक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिनमे अमित गिरी,वार्ड पार्षद दीपेश कुमार सिंह,सिद्धनाथ राय,सहमतअली,प्रकाश राय,रवि यादव के अलावा सगे संबंधी,इष्टमित्र की उपस्थिति सराहनीय रही।इस अवसर पर उपस्थितथ लोगों ने संवाददाता को बताया के इस क्लीनिक के खुल जाने से यहां के रोगियों को टीवी,छाती, अस्थमा,लिवर डिजीज,क्रॉनिक गैस्ट्रिक, डायबिटीज एवं जटिल रोग से ग्रसित रोगियों को इनके रोग से छुटकारा मिलने में आसानी होगी। डॉक्टर हिमांशु शेखर उर्फ मंजेश कुमार राय एक अच्छे जनरल फिजीशियन के रूप में जाने जाते हैं।इन्होंने संवाददाता को बताया कि मैं प्रत्येक शनिवार को फ्री चेकअप कैंप का आयोजन करूंगा,जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगियों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य में मेडिकल चेकअप कैंप विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।डॉ हिमांशु शेखर पूर्व में पीएमसीएच पटना,एक्स रेसिडेंट एम्स के अलावा पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ माने जाते हैं।रोगियों के साथ इनका व्यवहार बहुत ही अच्छा,सुगम एवन व्यावहारिक रहा है। यह गरीबपर्वर,निर्धन,बेसहारा रोगियों के लिए अपनी ओर से भी दवा देने के अलावाअनेक प्रकार के सहयोग करने के लिए मशहूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *