Breaking news.
बेतिया/बगहा। अब 1 दिसम्बर 2021 से सभी एलपीजी ग्राहकों के खाते में 485.05 रुपये सब्सिडी जाएगा।यह जानकारी बाबा भोलेश्वर एचपी गैस एजेंसी पतिलार के संचालक धर्मवीर दुबे ने दी है।वही सब्सिडी की खबर से ग्राहकों में हर्ष है।संचालक ने कहा पिछले करीब 8 महीनों से ग्राहकों के खाते में मामूली सब्सिडी जाने से एलपीजी सिलेंडर की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, किन्तु अब ग्राहकों को ज्यादा सब्सिडी मिलने से एलपीजी की बिक्री में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं।