बेतिया। बाइक सवारों काआपस में टक्कर खाना आम बात बन गई है। इन दिनों बाइक सवार अपनी बाइक को नियंत्रण में नहीं रखकर इतनी तेजी से अपने गंतव्य स्थान पर जल्दी से पहुंचने के लिएअपना आपा खो देते हैं।जिसके कारण विपरीत दिशा से आने वाले बाइक सवार की चकमक से संतुलन खोकर दुर्घटना हो जाती है। इसी क्रम में,दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।फिलहाल दोनों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में चल रहा है। जिनकी पहचान रमपुरवा गांव निवासी,मुन्नीलाल यादव और रंजीत कुमार यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि मुन्नी लाल यादव अपने भतीजा के बाइक पर सवार होकर पिपरपांती चौक जा रहा था। इसी दौरान गढ़वा के समीप विदिशा से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए।