बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड मधुबनी में पंचायत आम चुनाव के अंतिम चरण में क्षेत्र से विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य पूर्ण करने के बाद सोमवार को नामांकन वापसी किया गया। नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के बीच 30 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रखंड में 12 दिसम्बर को मतदान कराया जाएगा। मधुबनी प्रखंड में पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को 29 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। प्रखंड के 10 पंचायतों में 972 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमे जाति प्रमाणपत्र के कारण पांच प्रत्याशियों का संवीक्षा में नामांकन पत्र रद्द हो गया है। 10 पंचायतों में कुल मुखिया पद के लिए 98,पंचायत समिति सदस्य 96, सरपंच पद पर 58, वार्ड सदस्य पद पर 486 व सरपंच के पंच पद पर 229 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। नाम वापसी में कूल 29 अभ्यर्थी अपनी दावेदारी वापस लेने के लिए आवेदन दिया है। मुखिया पद के लिए 13, पंचायत समिति सदस्य पद 6, सरपंच पद तीन, वार्ड सदस्य पद छः, सरपंच के पंच पद एक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश भूषण ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए 29 उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापसी के लिए आवेदन दिए हैं। जिनका नामांकन पत्र रद्द करने के बाद बाकी उम्मीदवारों में चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा।