बेतिया। खेत की जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर के धक्के से एक युवक को चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया।जिसका इलाज बेतिया एमजेके कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। जहां जख्मी युवक की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। घटना के संदर्भ में संवाददाता को पता चला है कि युवक गेहूं की बुवाई के लिए खेत में जा रहा था,इसी दौरान ट्रैक्टर से नीचे गिर गया,और रोटावेटर की चपेट में आ गया,जिसमें युवक का दोनों पैर कट कर अलग हो गया।इधर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उसे बेहतर ईलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है।