शराब बरामदगी को लेकर नगर के होटलों में चला सर्च अभियान।

बेतिया। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की नियत से नगर के होटलों में देर रात तक पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलता रहा। किसी भी होटल से शराब की जब्ती नहीं हो सकी,बेतिया सदर के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, मुकुल परिमल पांडे ने संवाददाता को बताया कि देर रात में पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की। नगर के बस स्टैंड,हरिबातिका चौक, स्टेशन चौक,शुप्रिया रोड, सोआ बाबू चौक,लाल बाजार चौक,मीना बाजार के होटलों में छापेमारी की गई,लेकिन वहां से शराब की बरामदगी नहीं हो सकी। उन्होंने आगे बताया कि शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी है। शराब पीने व बेचने वालों को चिन्हित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा जिले के सभी पुलिस थानों के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा टीम बनाकर छापेमारी अभियान जारी है,जिसे शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है। बहुत से शराब कारोबारी अपने अपने घरों को छोड़कर पुलिस के डर से भाग खड़े हुए हैं। फिर भी शराब की बिक्री हो रही है।बहुत से ऐसे सुदूर क्षेत्र हैं जहां लुका छिपाकर शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत उस स्थान पर छापेमारी की जा रही है,और दोषियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *