बेतिया/बगहा। बगहा विधायक रामसिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत छोटकी बेलवा से एन एच 727 धर्मकता तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया। उक्त सड़क के निर्माण के लिए प्राकल्लित राशि लगभग 88 लाख व 60 हजार रुपए है।उन्होंने बताया कि सरकार की योजना है कि सभी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ दिया जाए।गठबंधन सरकार की एजेंडा है सबका साथ,सबका विकास व सबका विश्वास।जो की सभी लोग देख रहे हैं।इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखा जाता है।बताया कि लगातार सबके विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील है। जाति,धर्म या किसी प्रकार के भेदभाव में हम विश्वास नहीं करते हैं।जनता का सेवक बनकर काम करना है।मुख्यमंत्री के साथ सभी गठबंधन के दल कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।बगहा को जिला बनाने के सवाल पर कहे कि ये तो निश्चित है।परंतु वक्त का तकाजा है।वादा निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा।बगहा वासियों की जायज मांग है।इसे कोई ठुकरा नही सकता है।इस अवसर पर चौतरवा भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश प्रसाद,अरविंद दुबे,ऋतु जायसवाल,विजय राव,विनय राव,अजय चौबे,अमर प्रसाद,शिवपूजन प्रसाद,रमेश यादव,संवेदक गुड्डू कुमार वर्मा व धनरंजन कुशवाहा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।