मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन नगरदेही द्वारा लगतार दूसरी बार तस्करी की नियत से ले जाए जा रहे मीठा को किया गया जप्त। सशस्त्र सीमा बल 44 बटालियन नगरदेही के इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पिलर संख्या 425/10 भंगहा के पास से टेंपू पर लदा मीठा को जप्त किया गया है। इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्करी की नियत से टेंपू पर लादकर मीठा नेपाल ले जाया जा रहा है। जिस पर एसएसबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंपू पर लदे मीठा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है।