मैनाटांड़। मानपुर पुलिस कि लगातार छापेमारी से शराब कारोबारियों एवं शराबियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है। बता दें कि गुरुवार की देर शाम एक व्यक्ति को मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि मानपुर आम के बगीचो के पास शराब पीकर राजेश रंजन सिंह हंगामा कर रहा था जिस पर पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।