बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के बगहा वाल्मीकिनगर मुख सड़क के भेड़िहारी के समीप जंगल मे बीच सड़क पर बिजली के पोल के साथ तार गिर जाने से सड़क घंटो तक बाधित रहा। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि बड़ी दुघर्टना घट सकती थी। यदि सूझ बूझ नही दिखाई जाती तो ज्यादा अंधेरा होने के कारण लोगो को डिफर का प्रयोग कर लोगो को सचेत किया जा रहा था। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। बिजली विभाग को इसकी सूचना दुरभाष पर दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक किसी अनहोनी की सूचना प्राप्त नही हुई है।