बेतिया/बगहा। बगहा एसपी के दिशा निर्देश में शराब तथा उसके कारोबारियों समेत शराबियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को लेकर बुधवार को नदी थाना पुलिस ने एएस आई नंदलाल पासवान के नेतृत्व में रतवल धनहा मुख्य मार्ग के नैनहा ढाला पुलिस चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।एएस आई ने बताया कि शराब कारोबारियों और शराबियों के मद्देनजर विशेष रूप से छापेमारी चलाई जा रही है, जिसमें दो पहिया वाहनों के साथ साथ अन्य संदिग्ध वाहनों के दिग्गी जांच किया जा रहा है।वही सघन वाहन जांच के कारण वाहन चालकों में हड़कम्प रहा।मौके पर नदी थाना के कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।