श्री हरिहर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पतिलार का अहाता के सौंदर्यीकरण में जुटे शिक्षक व छात्राएं।

बेतिया/बगहा। राजकीय श्री हरिहर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पतिलार का अहाता का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। बुधवार को विद्यालय परिसर में दो दर्जन विभिन्न फूलों के पौधे लगाते हुए प्रधानाध्यापक हीरालाल प्रसाद यादव ने बताया कि विद्यालय एक मंदिर होता है।मंदिर का अहाता भी पावन होना आवश्यक है। सो विद्यालय के परिसर का सौंदर्यीकरण आवश्यक है। ऐसे में विद्यालय के अहाता में विभिन्न प्रकार के आवश्यक व आकर्षक फूल के पौधे लगवा रहे हैं। पेड़ों की छाया व फूलों की खुशबू से अहाता का वातावरण खुशनुमा बनेगा। वैसे भी फूलों का विशेष गुण होता है कि वे अपने रंग व सुगंध के प्रभाव से सबको आनंदित कर देते हैं। खुशनुमा माहौल में पढ़ाई का भी वातावरण अच्छा होता है। वही नवम वर्ग की छात्राओं ने भी विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए अपना संकल्प जताया।।सरिता,रजनी,निशा व आभा ने पौधों के उचित देखभाल करने का संकल्प जताया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार व गोपाल कुमार ने पेड़-पौधों व फूलों के गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनसे टकराकर आनेवाली हवा में सुगंध के अलावे औषधीय गुण भी होते हैं।। जिससे वैसे माहौल स्कूली छात्र -छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *