बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के मझौवा व मानपुर मकरी के बीच की चार किलोमीटर लम्बी सड़क संवेदक की शिथिलता से अधर में लटका हुआ है। अब जबकि गन्ना पेराई सत्र आरम्भ हो चुका है क्षेत्र के दर्जनभर गांव के लोगों के लिए गन्ना की ढुलाई कार्य बाधित है। इस बाबत मझौवा के किसान बबलू कुमार मिश्र,संतोष केशरी,बीबी बनकटवा पंचायत के पूर्व मुखिया नीरज मणि मिश्र,नूर हसन मियां, सुदर्शन चौधरी,मुनीब यादव आदि किसानों ने बताया कि उक्त सड़क के नवनिर्माण के लिए लगभग एक साल से सड़क निर्माण संबंधित सामान गिराकर संवेदक द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिससे किसानों को गन्ना की फसल को ढुलाई को ले घोर परेशांनी उठानी पड़ रही है। कई जगह पुलिया निर्माण कराने है लिए कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके कारण उक्त मार्ग से आवागमन ठप है। जिससे मझौवा, दिलाराम पुर मकरी,मलाही टोला, बीबी बनकटवा,टेसरहिया,बथवरिया समेत दर्जनों गांव के किसानों की परेशांनी चरम पर है। किसानों ने उक्त समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।