बेतिया/बगहा। बगहा प्रखंड एक अंतर्गत चौतरवा चौक पर एक दुकानदार के साथ बाकी रुपये मांगने को ले मारपीट करने व देशी कट्टा दिखाकर गल्ला के रुपये लूट करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संदर्भ में लगुनाहा गांव निवासी दुकानदार मनेजर प्रसाद ने आवेदन देकर थाना में प्राथमिकी संख्या 362/2021 दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शनिवार को भठहिया गांव निवासी अजय यादव,लगुनाहा के राहुल कुमार व रतवल गांव निवासी देवानन्द यादव आये। गाली देने लगे। माना करने पर दुकान में घुसकर मारपीट किया व गल्ला से लगभग 24000 रुपये लूट लिए।जाते वक्त रंगदारी के रूप में एक लाख रुपए की मांग करते हुए चले गए।इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जांच की जा रही है।दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।