मैनाटांड़। शनिवार के दिन सिसवा मोड़ पर भंगहा पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिस क्रम में नेपाल से दो व्यक्ति आ रहे थे जिन की तलाशी ली गई तो उनके पास से शराब बरामद हुआ। जिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भंगहा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से 4 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। इनकी पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के लौकर निवासी मिनेश मांझी एवं दूसरा नेपाल के परसा जिला के मनियारी निवासी धर्मेंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है। जिन पर उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर बेतिया जेल भेजा जा रहा है।