अपहृत व्यक्ति छठ के दिन पहुँचा घर, मामला निकला झूठा

बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के साठी में अपहरण का मामला झूठा निकला और अपहृत व्यक्ति छठ के दिन अपने घर पहुंचा। घर पर उसे देख गांव वाले दंग रह गए। मामला थाना क्षेत्र के कटहरी गांव का है। इस मामले में अपहिर्ता अशोक राव के छोटे भाई सोनू राव ने कांड संख्या 114/19 दर्ज करा कर बताया था कि मेरे भाई घर से बेतिया जाने के लिए साठी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए 2 सितंबर 2019 को निकले लेकिन घर वापस नहीं आए और उनका मोबाइल भी बंद हो गया है। उन्होंने अपहरण की आशंका व्यक्त की जिसे लेकर पीड़िता की पत्नी रानी देवी ने उस समय के तत्कालीन एसपी नितिशागुड़िया से अपने पति की बरामदगी के लिए न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस भी उसे ढूंढने के लिए लगातार खाक छानती रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इधर थानाध्यक्ष उदय कुमार को पता लगा कि अशोक राव अपने घर छठ में परिजनों से मिलने आया है। पुलिस ने जाल बिछाकर सोमवार की दोपहर उसके घर से ही बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कराया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ उसी गांव के ग्रामीण संजय राव, रजनीश कुमार राव, राजीव कुमार राव, मनोज कुमार,उमेश कुमार राव, राजन कुमार दुबे आदि अन्य ने बताया कि जमीन और व्यवसाय के नाम पर लगभग 20 लाख रुपैया अशोक राव के द्वारा हम लोगों से लिया गया है। उसी रुपए को बचाने के उद्देश्य से उसके परिजन और पत्नी मिलकर अपहरण का नाटक किया था। पुलिस दबिश के चलते वह भाग कर घर आया है अब जाकर दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *