बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा -धनहा मुख्य मार्ग में देखा देखी सड़क पर सामान रखने की होड़ सी लगी हुई है। अतिक्रमणकारियों की ये गतिविधि जोर पकड़ने लगी है। फलतः बहुत जगह यह डबल रोड सिंगल रॉड के रूप में दिखाई पड़ने लगी है। बता दें कि उक्त मार्ग पर दिन रात विभिन्न वाहनों के आने जाने का सिलसिला जारी रहता है। सड़क पर करने के लिए इंतजार करना पड़ता है। आश्चर्य है कि उक्त मार्ग से चंपारण से यूपी व अन्य राज्यों में जाने का सिलसिला 24 घंटे जारी रहता है। बावजूद किसी पदाधिकारी का उसपर ध्यान नहीं जा रहा। अथवा कोई पदाधिकारी उसे तरजीह देना नहीं चाहता है। स्थानीय लोग बिगाड़ के डर से कुछ कहना नहीं चाहते। उक्त अतिक्रमण के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। विशेषकर चौतरवा, चैनपुर, पतिलार बाजार चौक, लक्ष्मीपुर, रातवल आदि गांव में सड़क का अतिक्रमण तेजी से जारी है। ग्रामीणों ने उक्त ज्वलंत समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।